घड़ी अब हो गयी बड़ी, ‘फोन ए फ्रेंड’ बंद
प्रदीप सरदाना
टीवी कार्यक्रमों की दुनिया में नया इतिहास रचने वाला ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर 3 सितंबर से दर्शकों से रूबरू होने को तैयार है। इस बार यह खास होगा। वह घड़ी, जिसे अमिताभ बच्चन कभी ‘घड़ियाल बाबू’ और कभी ‘कांटा बेन’ से पुकारते हैं, अब ‘बड़ी’ हो गयी है। इसे 3 डी तकनीक से रोमांचक बनाया गया है। इसके अलावा ‘केबीसी’ लोकप्रिय लाइफ लाइन ‘फ़ोन ए फ्रेंड’ अब नहीं होगी। इसके जरिये प्रतियोगी के दोस्त, रिश्तेदार अमिताभ बच्चन से बात कर स्वयं को धन्य कर लेते थे। बता दें कि केबीसी का प्रसारण सोनी चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे होगा। इस बार इस टीवी शो का यह दसवां सीजन है। ‘केबीसी’ के ‘दशम अवतार’ को और अधिक आकर्षित बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
‘केबीसी’ के सदाबहार होस्ट और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से यह पूछने पर कि क्या कभी आपके सपनों में भी ‘केबीसी’ घूमता है, कहते हैं, ‘जी नहीं। मेरे सपनों में तो ‘केबीसी’ नहीं आता, लेकिन मैं चाहता हूं यहां आकर बड़ी पुरस्कार राशि जीतने के लिए जो लोग सपने देखते हैं, उनके सपने जरूर पूरे हों।’ सोनी चैनल के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बिजनेस प्रमुख दानिश खान के अनुसार, केबीसी के इस बार कुल 60 एपिसोड होंगे। इस बार केबीसी का थीम ‘कब तक रोकोगे’ रखते हुए इसका एक प्रमुख आकर्षण आधुनिक तकनीक ‘ऑगमेंटेड रियलिटी’ को भी बनाया है। इसका प्रयोग देश में पहली बार किया जा रहा है। इसके माध्यम से ‘केबीसी’ कार्यक्रम के फॉरमेट में पहली बार खेल, राजनीति से लेकर विभिन्न विषयों पर ऑडियो-विजुअल प्रश्न भी शामिल किये जायेंगे। कार्यक्रम को देखने का अनुभव भी शानदार और सुखद हो सकेगा। सोनी चैनल के सीनियर क्रिएटिव डायरेक्टर आशीष गोलवलकर बताते हैं, ‘इस बार फिफ्टी-फिफ्टी, जोड़ीदार और ऑडियंस पोल के साथ ‘आस्क द एक्सपर्ट’ लाइफ लाइन को फिर जोड़ा गया है। रहा घर बैठे दर्शकों का ‘केबीसी’ से जुड़ने का मामला तो वे भी हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगी के साथ इस प्रतियोगिता को घर बैठे खेल सकते हैं। हर रोज जवाब देने वाले दर्शकों में से कुछ को ‘केबीसी’ के अंतिम सप्ताह में प्रतिभागी के रूप में खेलने का मौका भी मिल सकेगा।’
अब कोई फिल्मी हस्ती नहीं
केबीसी के दशम अवतार की विशेषताओं के बारे में दानिश खान बताते हैं, ‘इस बार किसी भी फिल्म हस्ती को उनकी फिल्म की प्रमोशन के लिए ‘केबीसी’ में नहीं बुलाया जाएगा। हां, हर शुक्रवार ‘कर्मवीर’ नाम से एक विशेष प्रस्तुति दिखायेंगे, इसमें देश के वे असली नायक हिस्सा ले सकेंगे जिन्होंने देश-समाज की भलाई के लिए कुछ असाधारण कार्य किये हैं। इसके तहत कुछ ऐसे फिल्म सितारे भी जरूर ‘केबीसी’ का हिस्सा बन सकते हैं जो देश के लिए अपना विशेष योगदान दे रहे हैं।’